महिला विश्वविद्यालय में इंटर का नामांकन शुरू करे और यूजी में सभी छात्राओं का नामांकन सुनिश्चित करे, नही तो करेंगे ताला बंदी - आजसू छात्र संघ

जमशेदपुर: आज अखिल झारखंड छात्र संघ के द्वारा महिला विश्वविद्यालय में आजसू छात्र संघ के द्वारा जोरदार हंगामा किया गया और अपनी मांग संबंधी नारा लगाया गया उसके बाद कुलसचिव राजेंद्र कुमार जी से वार्ता हुई और समस्या का समाधान नहीं निकलता देख छात्र नेता के हंगामे को देखते हुए कुलपति एंजिला गुप्ता जी से मिलने का समय मिला और आजसू छात्र संघ ने अपनी बातो को रखा और अपनी इस मांगो से -

1 -- जितने छात्रों ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए फॉर्म भरा है । CUET/ NORMAL दोनो छात्रों का नामांकन लिया जाय,सीट सिमितता समाप्त हो।

2- पूर्व की भांति विमेंस विश्वविद्यालय में इंटर का नामांकन फिर से चालू किया जाय।


 हेमंत पाठक ने कहा इस वर्ष cuet छात्रों के लिए नया है इसी लिए हमारी यह मांग है की जितने भी छात्राओं ने आवेदन किया है उन सभी का नामांकन सुनिश्चित किसी का नामांकन न छूटे और सरकार ने जब इंटर की पढ़ाई के लिए आदेश दे दिया है तो शीघ्र ही नामांकन शुरू हो नही 72 घाटे के बाद तालाबंदी और जोरदार आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

कुलपति एंजिला गुप्ता ने कहा एचआरडी से आए पत्र में विश्वविद्यालय में इंटर चालू करने का कोई जिक्र नहीं है हमलोग भी छात्रों के साथ साथ यूनिवर्सिटी के द्वारा एचआरडी को पत्र भेजा गया है और नामांकन संबंधी मामले में दिशा निर्देश मांगा जैसे ही आदेश आ जायेगा हम इंटर में नामांकन चालू कर देंगे।

इस आंदोलन किया में कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ,प्रदेश सचिव दीपक पाण्डेय , श्रेया सिंह , हिमाद्रि महतो , शाहीन सुल्ताना ,स्नेहा कुमारी ,खुशी दास ,राजेश महतो ,साहेब बागती, स्वाति कुमारी ,,राहुल पाठक ,माही कुमारी, रीना कुमारी,संजय करूआ,अरूप मल्लिक ,प्रवीण प्रसाद ,रणवीर सिंह ,अनिमेष कुमार ,अंकित कुमार ,अभिषेक यादव ,राहुल गोराई, मैदुल रहमान इत्यादि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp