BREAKING : जमशेदपुर कोर्ट में सुरक्षा में बड़ी चूक, चापड़ लेकर घुसा अपराधी, कोर्ट के ऑफिस क्लर्क पर किया हमला, जिस कोर्ट में हुआ अपराध, उसी कोर्ट में हुई थी आतंकी कटकी की पेशी, जमशेदपुर एसएसपी खुद भागकर कोर्ट पहुंचे

जमशेदपुर : कोर्ट की सुरक्षा में एक बार फिर लापरवाही सामने आई है. कोर्ट परिसर में घुसकर एक हमलावर ने एडीजे 1 के ऑफिस क्लर्क राकेश कुमार पर चापड़ से हमला कर दिया. हालांकि, हमला कर भागने के दौरान हमलावर को कोर्ट के कर्मियों ने पकड़ लिया. इधर, सूचना पाकर सीतारामडेरा पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावर को अपने साथ थाना ले गई. घायल राकेश को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर टीएमएच रेफर कर दिया गया. उनके बाएं कान में गंभीर चोट आई है. मामले की जानकारी मिलनी पर एसएसपी प्रभात कुमार खुद कोर्ट परिसर पहुंचे और पूछताछ की. 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp