जमशेदपुर (आलोक पांडे): टाटा स्टील समूह के संस्थापक जमशेदजी नसरवान जी टाटा की 184वीं जयंती पर आज 3 मार्च को टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन नोएल टाटा ने जमशेदजी नसरवान जी टाटा की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित किए. बिष्टुपुर टाटा स्टील जनरल ऑफिस के समक्ष टाटा जी की विशाल प्रतिमा पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, रुचि नरेंद्रन, रघुनाथ पांडे, ऋतुराज सिन्हा, टाटा स्टील में कार्यरत सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, टाटा मोटर्स, और जुस्को के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संस्थापक जमशेदजी नसरवान जी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित किए.
इसके बाद बिष्टुपुर पोस्टल पार्क के प्रतिमा पर भी श्रद्धा-सुमन अर्पित किए. तत्पश्चात टाटा स्टील के विभिन्न संस्थाओं द्वारा एवं शहर के विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं द्वारा अलग-अलग झांकियां निकाली गई. टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन नोएल टाटा ने कहा कि दो साल कोविड.के बाद हम लोग यह जश्न मना रहे हैं और साथ ही हमारे लिए खुशी की बात है कि अब यह दौर लगभग समाप्त हो चुका है. नोएल टाटा ने टाटा स्टील के और विकास की बात कही. साथ ही जमशेदपुर को सर्वश्रेष्ठ स्वच्छता का पुरस्कार मिलने पर प्रसन्नता जताई.
इधर बिष्टुपुर पोस्टल पार्क में स्थापित टाटा साहब की प्रतिमा पर राज्य के स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने श्रध्दा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया. उन्होंने टाटा साहब को जीवंत देवता बताया और कहा कि न केवल जमशेदपुर बल्कि पूरा राज्य उन्हें नमन कर रहा है.



