जमशेदपुर : संत गाडके जागृति मंच की ओर से एक विशाल शोभायात्रा सह संत समागम का आयोजन किया गया. शोभायात्रा बिष्टुपुर अल्कोर होटल से निकलकर मिलानी हॉल तक पहुंची. जहां संत समागम में समाज के बुद्धिजीवियों ने संत गाडगे के विचारों से समाज के लोगों को अवगत कराया और उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने की अपील की.
इस दौरान समाज के छात्र- छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्रियों का वितरण भी किया गया इस. जानकारी देते हुए मंच की संयोजक शारदा देवी ने बताया कि संत गाडके ने जीवन पर्यंत समाज के उत्थान और कल्याण की शिक्षा दी. उन्होंने नारा दिया था भूखे रहो मगर शिक्षा हासिल करो. इसी सोच और उद्देश्य के साथ संत गाडके जागृति मंच द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई और संत गाडके के आदर्शों का पालन करते हुए उत्सव मनाया जा रहा है.



