जमशेदपुर : मानगो चौक स्थित अमर शहीद खुदीराम बोस जी की प्रतिमा के बगल में आम लोगों के लिए सार्वजनिक शौचालय एवं मूत्रालय का निर्माण नगर निगम के द्वारा कराया गया है. यह वैसा स्थान है जहां प्रातः बेला में हजारों की संख्या में मजदूर एकत्रित होते हैं और अपने काम में जाते हैं. इसके साथ ही मानगो का मुख्य गोलंबर होने के कारण सफर करने वाले यात्री भी वहां से वाहन पकड़ कर अपने गंतव्य की ओर जाते हैं. काफी भीड़भाड़ वाला इलाका रहने के बावजूद भी वहां बने हुए शौचालय एवं मुत्रालय की सफाई विगत चार महीने से मानगो नगर निगम के द्वारा नहीं कराया गया है. गंदगी इतनी भयावह हो गई है कि अगल-बगल अब खड़ा रहना भी मुश्किल हो गया.
प्रतिदिन काम में जाने वाले मजदूरों ने आज भाजपा नेता विकास सिंह को मौके में बुलाकर स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि चार महीने से शौचालय-मूत्रालय की सफाई नहीं की गई. जिसके कारण हम सभी इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. स्थिति ऐसी हो गई है कि हम लोग बदबू के कारण मानगो गोल चक्कर के समीप खड़ा नहीं हो पा रहे हैं. आज प्रातः बेला भाजपा नेता विकास सिंह मौके में पहुंचकर स्थिति अवगत हुए विकास सिंह ने देखा कि पूरा मूत्रालय और शौचालय गंदगी से बजबजा रहा है. बदबू के कारण एक पल भी वहां खड़ा होना मुश्किल है.
विकास सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी उपायुक्त महोदय को देते हुए बताया जाएगा की सरकारी खाते में मानगों को ओडीएफ मुक्त बताया गया है. देश के प्रधानमंत्री स्वच्छता के लिए गंभीर है उसके बावजूद भी मानगो नगर निगम मानगो के सबसे मुख्य जगह में कितनी बड़ी लापरवाही बरत रहा है तो पूरे मानगो का क्या हाल होगा. कार्यपालक पदाधिकारी केवल नगर निगम कार्यालय को नोट गिनने की मशीन के रूप में उपयोग करते हैं. आम जनमानस के जीवन से सीधे जुड़े हुए मामले को तनिक भी गंभीरता से नहीं लेते हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि चार महीने से शौचालय एवं मूत्रालय की सफाई नहीं की गई है. जब कोई आला अधिकारी या मंत्री जी का दौरा मानगो में होता है तो सड़क में झाड़ू मार कर ब्लीचिंग का छिड़काव कर दिया जाता है और चौक में मौजूद गाड़ियों को आड़े तिरछे खड़े करके शौचालय को छुपा दिया जाता है. विकास सिंह ने कहा कि पूरे मानगों में कार्यपालक पदाधिकारी के देखरेख में सफाई का महाघोटाला चल रहा है. विकास सिंह ने कहा कि सारे गंदगी के अंबार और शौचालय की स्थिति को कैमरे में कैद करके नगर विकास के सचिव को ईमेल के माध्यम से भेजने का कार्य करेंगे.