JAMSHEDPUR : बालिगुमा सुखना बस्ती के ग्रामीण एम जी एम थाना प्रभारी से मिलकर बालिगुमा सुखना बस्ती में दिनोदिन हो रहे चोरी के रोकथाम का किया निवेदन

जमशेदपुर:  आज दिनांक 29.09.2023 को बालिगुमा सुखना बस्ती के ग्रामीण एम जी एम थाना प्रभारी से मिलकर बालिगुमा सुखना बस्ती में दिनोदिन हो रहे चोरी के रोकथाम का निवेदन किया. थाना प्रभारी ने भी आश्वासन दिया कि बालिगुमा में बाइट और अन्य पेट्रोलिंग गाड़ी से रात्रि में लगातार पेट्रोलिंग किया जाएगा. साथ ही ग्रामीणों से भी सहयोग करने का आग्रह किया.

ज्ञात हो कि बालिगुमा सुखना बस्ती में पिछले 6 महीनों में 15 खस्सी/बकरी/पांठा, 9 मोबाईल, सोना-नगद चोरी हुआ है. और इस तरह का घटना लगातार बढ़ते ही जा रहा है. इसे रोकथाम के लिए बस्तीबसियों ने हरिमंदिर प्रांगण में बैठक कर इसे रोकथाम के लिए बैठक किया गया. साथ ही ग्रामीणों ने रात्रि पहरी दल का भी गठन किया.

प्रतिनिधि मंडल में राखाल सोरेन,  रंजन सिंह, डी मिश्रा, लखु तंतुबाई, बिजय सोय पप्पू सोरेन आदि लोग थे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp