तारा पब्लिक स्कूल हाता में छात्रों ने बनाया गया वाटर क्लॉक मॉडल, पूर्व सिविल सर्जन व स्कूल के डायरेक्टर ने मॉडल की भूरि-भूरि प्रशंसा की

हाता: तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर हाता में छात्र-छात्राओं द्वारा वाटर क्लॉक मॉडल बनाया गया, इस अवसर पर जमशेदपुर के पूर्व सिविल सर्जन डॉ अरविन्द कुमार लाल एवं स्कूल के डायरेक्टर पूनम लाल ने मॉडल का अवलोकन कर छात्र-छात्राओं से इसके बारे में जानकारी ली तथा उनके द्वारा बनाए गए मॉडल की भूरि-भूरि प्रशंसा की. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य कमलेश मिश्र, शिक्षक सपन पात्र, हेमचंद्र पात्र, मिहिर गोप, अंबुज प्रमाणिक, शिक्षिका बबिता टुडू, पानमुनी भुमिज, शैलू राय एवं रूमकी पुरान, साधना गोप आदि उपस्थित थे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp