जमशेदपुर : बेटे के विवाह की सालगिरह पर प्रभुनाथ ने किया एसडीपी दान

जमशेदपुर, 22 अप्रैल। बच्चों के जन्मदिन पर केक काटना या किसी जगह जाकर जरूरतमंदों को भोजन करना यह सामान्य सा प्रचलन है, इसी में रेड क्रॉस के एसडीपी डोनर्स व डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह एक ऐसे रक्तदाता है जो अपने जीवन के हर शुभ दिन पर रक्तदान को मानवता की सेवा का सबसे बेहतरीन माध्यम मानते हैं और रक्तदान, एसडीपी दान करते हैं, ऐसा ही उन्होने आज अपने बेटे के विवाह के दूसरे वर्षगांठ के अवसर पर अपना 33वां एसडीपी डोनेशन किया। कुल मिलाकर उन्होने अब तक 69 बार अपना रक्तदान पूरा किया है। जमशेदपुर ब्लड सेन्टर के प्रशासक संजय चौधरी, चिकित्सक डॉ. निर्जला एवं ब्लड सेन्टर के तकनिशियनों ने श्री सिंह को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp