स्वर्गीय धनंजय महतो की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रीनाथ विश्वविद्यालय सभागार में गायत्री महायज्ञ का आयोजन 

जमशेदपुर: आज 28 अप्रैल को आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में 'श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन' के पूर्व विभागाध्यक्ष स्वर्गीय धनंजय महतो की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभागार में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन हुआ. महायज्ञ में स्वर्गीय धनंजय महतो की पत्नी उनके पुत्र समेत उनके परिवार के कई लोग उपस्थित थे. विश्वविद्यालय के सहायक अध्यापक और विद्यार्थी भी इस महायज्ञ में उपस्थित हुए और हवन किया. साथ ही स्वर्गीय धनंजय महतो के तस्वीर पर पुष्प चढाकर श्रद्धांजलि दी गई. 

महायज्ञ का आयोजन बोकारो शाखा के सदस्य  सच्चिदानंद सिंह की अगुवाई में सम्पन्न हुआ. जिसमें पूरा विश्वविद्यालय परिवार सम्मिलित हुआ.

इस अवसर पर प्रति कुलाधिपति श्री गुरुदेव महतो ने कहा कि स्वर्गीय धनंजय महतो से हमारी स्मृतियां जुड़ी हुई हैं और हम उनकी पुण्यतिथि पर गायत्री महायज्ञ का आयोजन कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि स्वर्गीय धनंजय महतो विश्वविद्यालय से अभिन्न रूप से जुड़े हुए हैं उनके जाने के बाद भी वह विश्वविद्यालय के परिवार के सदस्य हैं. हवन के उपरांत सभी के बीच प्रसाद का वितरण हुआ.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp