जमशेदपुर: आज आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर एक सेमिनार किया गया. सेमिनार का शुभारंभ कोल्हान विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉ. मनोज कुमार महापात्र, डॉक्टर लोकनाथ, डॉ. राधा गोविंद त्रिपाठी तथा डॉ. सुचित्रा बेहरा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा गायत्री मंत्र के साथ हुआ.
सेमिनार में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ. मनोज कुमार महापात्र ने आध्यात्म की ओर अपना ध्यान ले जाने की सलाह देते हुए कहा कि आध्यात्म तथा आंतरिक चेतना के द्वारा ही परमात्मा तक पहुंचा जा सकता है. साथ ही उन्होंने मेडिटेशन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मेडिटेशन से आपका ध्यान एकाग्रचित्त होता है जिससे आपकी मानसिक शक्ति में बढ़ोतरी होती है.
सेमिनार में सहायक प्रध्यापक संगीता महतो तथा छात्रा कविता महतो ने कुरमाली लोकगीत प्रस्तुत किया. वहीं छात्र रॉबिन मुर्मू ने संथाली भाषा में मातृभाषा के महत्व पर प्रकाश डाला. छात्र नागेंद्र लागुरी ने हो भाषा में लोकगीत प्रस्तुत किया.
सेमिनार का संचालन सहायक प्राध्यापक रचना रश्मि ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक बीना महतो ने दिया.
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर सेमिनार के सफल संचालन में सहायक प्राध्यापक जयश्री सिंह तथा श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सभी विद्यार्थियों का उल्लेखनीय योगदान रहा.



