जमशेदपुर के करनडीह स्थित जयपाल सिंह मुंडा मैदान में दिशोम सोहराय के उपलक्ष पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां ग्रामीण अपने मवेशियों के साथ एक से बढ़कर एक प्रदर्शन करते दिखे । आदिवासी यूथ क्लब की ओर से दिशोम सोहराय के उपलक्ष पर हर वर्ष इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जहां हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर अपनी मवेशियों के साथ एक से बढ़कर एक प्रदर्शन करते हैं, पारंपरिक परिधान में मांदर की थाप पर पशुओं को रिझाते है, जानकारी देते हुए आयोजककर्ता ईश्वर सोरेन ने बताया कि सभी किसान एकत्रित होकर अपने अपने गाय बैलों को लेकर इस कार्यक्रम में शामिल होते है नाचते गाते खुशिया मनाते है ।



