जमशेदपुर: ऑल इंडिया गोजू रियु कराटे डू फेडरेशन का कलर बैल्ट एवं ब्लैक बेल्ट एक्जामिनेशन का आयोजन किया गया , जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे जमशेदपुर एसडीओ पियुष सिन्हा शामिल हुए । इसके अलावे इन्टरनेशनल हैण्डबाल कोच डॉ० हसन ईमाम, जमशेदपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनन्द मूनका , प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रशान्त कुमार समेत अन्य उपस्थित थे ।
कलर बैल्ट एवं ब्लैक बेल्ट एक्जामिनेशन में करीब 18 स्कूल के 80 बच्चे बच्चियों ने भाग लिया। इस एक्जामिनेशन में फस्ट एक्जामिनर क्योशी एल नागेश्वर राव 8वीं डान ब्लैक बेल्ट, द्वितीय एक्जामिनर सिंहान सुमित कुमार सेनापति 5वीं डान ब्लैक बेल्ट और सेन्सई नीरज कुमार, 3वीं डान ब्लैक बेल्ट की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इस एक्जामिनेशन में सफल बच्चे-बच्चियों को आये हुए गणमान्य अतिथियों ने सर्टिफिकेट देकर उनका हौसला बढ़ाया।
एसडीओ पियुष सिन्हा, ने कहा कि आज के दौर में प्रत्येक बच्चों खासकर बच्चियों को सेल्फ डिफेन्स कराटे सीखना चाहिए। उन्होंने नागेश्वर राव एवं उनकी टीम को बधाई दी और कहा कि वे बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं। कार्यों की सराहना की।