जमशेदपुर: भारतीय जनता पार्टी की अनुसूचित मोर्चा के द्वारा जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर आगामी 4 अप्रैल को होने वाले मंगला पूजा को ध्यान में रखते हुए साफ सफाई, पेयजल की व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की.
आगामी 4 अप्रैल और 11 अप्रैल को मंगला पूजा का आयोजन किया गया है. जिसमें 4 अप्रैल को बड़े पैमाने पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से कलश यात्रा निकलेगी. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित जलाशयों से जल लेकर सभी देवस्थल पहुंचेंगे. ऐसी स्थिति में जलाशयों के साफ-सफाई, कलश यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतरेंगे तो ऐसी परिस्थिति में यातायात अवरुद्ध की समस्या उत्पन्न होगी. साथ ही साथ कड़ी धूप को देखते हुए सड़कों पर पानी की छिड़काव जरूरी है. इधर अनुसूचित मोर्चा के प्रतिनिधियों ने जिले के उपायुक्त कार्यालय पहुंच जिले के उपायुक्त का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया. साथ ही साथ 4 मार्च को होने वाले मंगला पूजा में इन व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने की मांग की.



