सिद्धक सिंह ने जमशेदपुर ब्लड बैंक में अपना 18वां एसडीपी डोनेट किया

जमशेदपुर: रक्तदान अभियान की महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कम्पोनेन्ट डोनेशन इन दिनों प्रचलन में है. इसके माध्यम से रक्त के कम्पोनेन्ट की कमी से प्रभावित मरीजों को उनकी जरूरत के अनुसार कम्पोनेन्ट प्रदान किया जाता है. यह संभव होता है रक्तदाताओं द्वारा अफेरेसिस डोनेशन के माध्यम से किये जाने वाले एसडीपी व प्लेटलेट्स डोनेशन द्वारा. रेड क्रॉस ने इसके लिए अपने यहां एक अलग सक्रिय रक्तदाताओं का समूह तैयार किया है, जो इस तरह की जरूरत होने पर अपना डोनेशन जरूरतमंद के जरूरत के अनुसार देते हैं.

रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम में इस विभाग के प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने आज प्लेटलेट की जरूरत पर एक मरीज के जीवन को बचाने के लिए उद्देश्य सिद्धक सिंह को एसडीपी डोनेशन के लिए प्रेरित किया. सिद्धक सिंह ने जमशेदपुर ब्लड बैंक में अपना 18वां एसडीपी डोनेशन किया, जहां उपस्थित रहकर रेड क्रॉस के ब्लड कम्पोनेन्ट डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने जमशेदपुर ब्लड बैंक के पदाधिकारियों के साथ श्री सिद्धक सिंह को सम्मानित किया.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp