चित्रगुप्त विकास समिति भालूबासा का डिमना में पारिवारिक मिलन सह वनभोज का आयोजन

जमशेदपुर: चित्रगुप्त विकास समिति भालुबासा जमशेदपुर कर्ण गोष्ठी का पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन डिमना में किया गया. इसमें 206 परिवार के सदस्य सम्मिलित हुए. महिलाओं एवं बच्चों के बीच क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 51 प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरित किया गया. महिलाओं द्वारा मैथिली गीत संगीत का वाचन किया गया. महिला सशक्तिकरण की दिशा में चित्रगुप्त विकास समिति के लाल को उनके समाज के प्रति क्रियाशीलता को देखते हुए सम्मिलित किया गया.

समारोह में समाज के निर्धन होनहार अमन कुमार को दस हजार का चेक राशि अध्यक्ष मनोज कुमार दास, महासचिव राजेंद्र कुमार कर्ण, वरिष्ठ सदस्य मदन मोहन लाल, उमापति लाल दास, कोषाध्यक्ष उदयमोहन लाल द्वारा किया गया. बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई. कार्यक्रम का संचालन नीलम, मनोज कुमार दास एवं के डी रंजन द्वारा किया गया. मंच संचालन राजेन्द्र कुमार कर्ण, स्वागत भाषण अध्यक्ष मनोज कुमार दास एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज कर्ण, नागेन्द्र कर्ण, अरुण कुमार, रोहन कुमार, सुबोध कुमार दास, सुधीर कुमार, अमरनाथ लाल, सूर्यभान लाल दास, रितेश रमण, माही,  रवि, ओम, प्रियम, शिवम्स्व, यम, अयांश, नूतन लाल, मनिता, अंजु,  पूनम, ममता, रूबी दास, किरण रंजन, सीतांजली, रिंकुजी रमेश लाल दास आदि का सहयोग रहा.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp