टीबी अस्पताल से निकाली गयी जागरूकता रैली, इनरव्हील के साथ विभिन्न स्कूलों ने भी लिया हिस्सा, देखें वीडियो

जमशेदपुर : जमशेदपुर टीबी अस्पताल से एक जागरूकता रैली निकाली गई. जिसमें इनरव्हील क्लब के साथ शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया. टीबी मुक्त भारत बनाने को लेकर चल रहे अभियान के तहत रैली शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए वापस टीबी अस्पताल पहुंची. जहां टीबी उन्मूलन को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ. 

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय धावडिया ने बताया कि टीबी जानलेवा जरूर है, मगर समय पर यदि इसका उपचार शुरू हो गया तो इससे मरीज पूरी तरह ठीक हो सकते हैं. 2 हफ्ते से अधिक खांसी होने पर मरीजों को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपने बलगम की जांच करानी चाहिए. इसके अलावा वजन का कम होना, भूख ना लगना भी इसके लक्षण है. 

उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से टीबी का मुफ्त इलाज किया जाता है. विश्व टीबी उन्मूलन दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसके तहत डॉक्टरों की एक कार्यशाला भी रखी गई है. साथ ही टीबी उन्मूलन से जुड़े स्वयंसेवकों को सम्मानित भी किया जाएगा, एवं एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें स्कूली बच्चे हिस्सा लेंगे. जिसके विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. उन्होंने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम से जुड़े इनरव्हील क्लब संस्था के प्रयासों की भी सराहना की. उन्होंने कहा सभी के सामूहिक प्रयास से टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाना है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp