टाटा से फुसरो जाने वाली किंगफिशर बस दुर्घटनाग्रस्त

चांडिल रेलवे बायपास पर शनिवार को टाटा से फुसरो जाने वाली किंगफिशर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गनीमत रही की बस पर सवार 20 से 25 यात्री सहित कंडक्टर ड्राइवर और खलासी बाल- बाल बच बच गए. बता दें कि रेलवे बायपास सड़क पर आए दिन छोटे- बड़े वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें आते रहते हैं. जिसपर न तो विभागीय अधिकारी को कोई फर्क पड़ता है और न ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को. क्योंकि नीचे से ऊपर तक की सांठघाट बड़ी तगड़ी बताई जाती है. दुर्घटनाग्रस्त बस पर सवार यात्री से जब पूछा गया तो उनका भी कहना था आज यह घटना केवल और केवल सड़क की बदहाली के कारण घटी है इसमें ड्राइवर का कोई दोष नहीं. सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर होने के कारण ही बस के चालक का नियंत्रण न रहा और यह घटना हुई। 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp