गृह सयोजन के लिए पेयजल विभाग द्वारा गोविंदपुर में लगा कैंप,विभाग के एसडीओ, अभियंता, जिला परिषद एवं पंचायत प्रतिनिधि रहे मौजूद

जमशेदपुर: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा पानी टंकी,शेष नगर में गोविंदपुर  जलापूर्ति योजना अंतर्गत छूटे हुए घरों में नए कनेक्शन ,अवैध कनेक्शन को वैध करवाने के साथ-साथ जिन घरों में पानी का कनेक्शन कटा हुआ था और अभी तक पानी नहीं आया है उसके लिए कैंप के माध्यम से सुबह 10 बजे से 3 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया ।जल सहिया के द्वारा सभी समस्याओं को सूचीबद्ध किया गया। ज्ञात हो कि विगत दिनों उपायुक्त के जनता दरबार में जलापूर्ति संबंधित बहुत सारी समस्याएं जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह के द्वारा उठाया गया था, जिसके फलस्वरूप उपायुक्त ने पेयजल विभाग, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ त्रिस्तरीय बैठक कर जल्द से जल्द कैंप लगाकर बचे हुए घरों में पानी का कनेक्शन देने का निर्देश दिया था, जिसके तहत विभाग के द्वारा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना को 5जोन में  बाटकर यह कार्य किया जा रहा है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह ने कहा कि गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बहुत जगहों में अभी तक पानी का कनेक्शन नहीं पहुंचा है उन घरों में पानी का कनेक्शन पहुंचाना है। विगत दिनों जो बैठक के माध्यम से कैंप लगाने का आदेश उपायुक्त महोदय द्वारा दिया गया था। एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया ।जो भी लोग आज कैंप में उपस्थित नहीं हो पाए हैं वह अपने पंचायत के जलसहिया या पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क कर सकते हैं।

 इस अवसर पर विभाग के एसडीओ अनुज सिन्हा, कनिया अभियंता आकाश जयसवाल, जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह,पंचायत समिति सदस्य सतवीर सिंह बग्गा, संगीता देवी ,आर्य देवी मुखिया रणजीत सिंह,  सोनका सरदार, राखी सिंह सरदार, गिरिबाला लोहरा,शिवलाल लोहरा, उपमुखिया संगीता चौधरी, अमरजीत सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि एवम गणमान्य लोग  उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp