जमशेदपुर : ए एस आई सी एस द्वारा आयोजित दो दिवसीय 35वा प्रिंसिपल मीट कॉन्फ्रेंस का आयोजन जमशेदपुर पूर्वी सिंघम के गोलमुरी स्थित केरल समाजम मॉडल स्कूल के प्रांगण में चल रहा है। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य कोरोना कल के बाद विद्यालय में शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं के बीच सामंजस्य स्थापित करना है। जैसा कि देखा जा रहा है कि कोरोना कल के बाद विद्यालयों में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के बीच की दूरी बढ़ गई है। सारे होमवर्क क्लास वर्क सभी कुछ मोबाइल तक ही सीमित रह चुके हैं। शिक्षकों अभी बच्चों के प्रति व्यवहार कुशलता की कमी दिखाई दे रही है। इस वर्ष इस रीजनल कॉन्फ्रेंस का थीम ब्रीडिंग गैप्स और बिल्डिंग बॉन्ड रखा गया है।
इस कार्यक्रम में इस बार बिहार झारखंड के सभी इस वर्ष 125 स्कूलों को सम्मिलित किया गया है जिनके प्रिंसिपल कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। इस कांफ्रेंस का आयोजन कोरोना कल के बाद केवल कोलकाता में आयोजन हुआ अब कोरोना कल के बाद दूसरी बार आयोजन जमशेदपुर के केरला समाजम मॉडल स्कूल में किया जा रहा है। केरला समाजम मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल नंदिनी शुक्ला ने बताया कि फूड अलग-अलग थीम पर अलग-अलग जोन में यह कार्यक्रम करती आ रही है इस बार की होस्टिंग की जिम्मेदारी केरला समाजम मॉडल स्कूल को दी गई है। इस कांफ्रेंस का 25 और 26 को आयोजन किया जा रहा है जिसमें 26 तारीख को आईसीएसई बोर्ड की सेक्रेटरी संगीता भाटिया आ रही हैं। कार्यक्रम के प्रथम दिन मोटिवेशनल स्पीकर्स के रूप में श्रीनिवासन पधार चुके हैं। जो कि अपने स्पीच द्वारा ब्रीडिंग गैप्स को प्रिंसिपल को समझाने का प्रयास करेंगे। आज कैसे कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि जनों इससे बोर्ड के जोनल हेड रांची से क्रिस्टोफर फ्रांसिस, जमशेदपुर डीबीएमएस की प्रिंसिपल रजनी शेखर, बिहार झारखंड के आईसीएसई बोर्ड के एसएससी बोर्ड के125 स्कूलों के विद्यालय के सभी प्रिंसिपल उपस्थित थे।