मानगो नगर निगम द्वारा चलाया गया प्लास्टिक चेकिंग अभियान, प्लास्टिक रखने वाले दुकानदारों से 10400 रुपये जुर्माना वसूला गया

जमशेदपुर: प्लास्टिक मुक्त मानगो के तर्ज पर आज  कार्यपालक पदाधिकारी, मानगो नगर निगम के निर्देश पर नगर प्रबंधको की टीम द्वारा मानगो क्षेत्रान्तर्गत बाजार-हाटों में प्लास्टिक जांच अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान तकरीबन 10 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त किया गया तथा कुल रु०-10400/- का जुर्माना प्लास्टिक रखने वाले विक्रेताओं से वसूला गया. प्लास्टिक जांच अभियान डिमना चौक न्यू पुरुलिया रोड आदि क्षेत्रों में चलाया गया.

कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव के द्वारा बताया गया कि प्लास्टिक चेकिंग अभियान लगातार चलाया जाएगा तथा आमजनों से अपील भी किया गया कि बाजार जाते समय थैला जरूर लेते जाए ताकि प्लास्टिक बैग के प्रयोग पर रोकथाम में अपना सहयोग दे सकें.

सिंगल यूज प्लास्टिक का संग्रहण बिक्री आदि नगरपालिका अधिनियम के तहत नहीं करना है. मौके पर नगर प्रबंधक दिनेश्वर यादव ,निशांत कुमार ,जितेंद्र कुमार ,कार्यालय कर्मी मनीष दत्ता, श्रीनिवास राव आदि उपस्थित थे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp