जमशेदपुर, 18 अगस्त: जमशेदपुर पुलिस ने टेल्को थाना अंतर्गत मिश्रा बगान में महेश मिश्रा के वाहन पर हुए फायरिंग मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी राजू यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजू यादव मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और टेल्को मनीफिट रामाधीन बगान का निवासी है।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के अलावा एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि घटना के बाद एसएसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया था, जिसने गुप्तचरों और तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
गिरफ्तार आरोपी पर थाने में पूर्व से मामला दर्ज है और उसे फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जमशेदपुर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में खौफ पैदा होने की उम्मीद है।