जमशेदपुर के बागबेड़ा दक्षिणी घाघीडीह पंचायत के नया बस्ती में बिजली विभाग के 11 हज़ार बोल्ट का तार गिर जाने से पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, हालांकि इस घटना में किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।
दक्षिणी घाघीडीह पंचायत के नया बस्ती में घरों के ऊपर से बिजली विभाग के 11000 का तार पार हुआ है आज अचानक सुबह एक चिंगारी उठी और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि प्रभा हांसदा के घर पर टूट कर गिर गया, तार टूटने की जानकारी मिलते हैं पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मरम्मती का कार्य शुरू कर दिया है स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया कि घरों के ऊपर से 11 हज़ार का तार पार हुआ है बिजली विभाग को चाहिए कि जहां तक घर है उसके ऊपर एक जाली बना दिया जाए ताकि कभी भी किसी तरह का कोई हादसा ना हो, जानकारी देते हुए पंचायत प्रतिनिधि प्रभा हांसदा ने कहा कि एक बड़ी घटना होते होते बच गई है तार टूट के गिरने से बाल बाल लोग बच गए है उन्होंने कहा कि कई बार विभाग को सचेत किया गया कि जाली लगा दिया जाए पर कोई सुनवाई नहीं हुई है ।



