झारखंड विधानसभा चुनाव: जमशेदपुर में मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू, 23 नवंबर को होगी मतगणना!

जमशेदपुर : झारखंड विधानसभा चुनाव के मतगणना को लेकर मंगलवार से मतदानकर्मियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है. जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में पहले दिन मतगणना कर्मियों को पोस्टल बैलेट की गिनती से संबंधित जानकारी दी गयी. इस संबंध में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी सह आइटीडीए निदेशक दीपंकर चौधरी ने बताया कि तीनो दिन दो शिफ्टों में प्रशिक्षण दिया जाएगा. पहले चरण में पोस्टल बैलेट की गिनती और दूसरे चरण में ईवीएम की गिनती से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसमें सारे काउंटिंग स्टॉफ, काउंटिंग एजेंट, ऑब्जर्वर, माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसमें डेढ़ सौ फीसदी कर्मियो को रैंडमाइज प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अभी किसी को यह नहीं बताया गया है कि किसकी ड्यूटी कहां लगेगी. अंतिम दिन ही यह तय किया जाएगा. बता दें कि मतगणना 23 नवंबर को जमशेदपुर के को- ऑपरेटिव कॉलेज में होना है.

खबरें और भी हैं...