गोपाल मैदान में भव्य बंग महोत्सव का आयोजन, सांसद ने राज्य के विकास में बंगाली समुदाय के योगदान को बताया महत्वपूर्ण

जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोपाल मैदान में पहली बार बंग महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें कोल्हान के तीनों जिलों के बंगाली समुदाय के लोगों ने शिरकत की. इस महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी शेखर डे मौजूद रहे.

उक्त महोत्सव का शुभारंभ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ. अपने संबोधन में सांसद विद्युत वरण महतो ने राज्य के विकास में बंगाली समुदाय के योगदान को महत्वपूर्ण बताया और कहा बंगभाषियों का हमेशा से सहयोग और मार्गदर्शन मिलता रहा है. उनकी संस्कृति सभ्यता और विचार सदैव अनुकरणीय रही है.

उक्त महोत्सव में समाज के उत्थान हेतु कई निर्णय लिए गए. समाज के शिक्षा पर विशेष बल दिया गया. साथ ही समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को शिक्षा से जोड़ने का संकल्प लिया गया. इस महोत्सव में दिनभर सांस्कृतिक कार्यक्रम चलता रहा, जो देर रात तक चला.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp