जमशेदपुर 30 अप्रैल। रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके इस हेतु रेड क्रॉस सोसाइटी निरंतर प्रयासरत है और आज श्रमिक दिवस से पूर्व जीवन रक्षा का जुनून ही है कि आज जमशेदपुर ब्लड बैंक में 04 रक्तदान हुए।
जमशेदपुर के श्री शुखविंदर सिंह ने आज अपना 56वॉ रक्तदान किया। और साथ ही साथ टाटा स्टील के सिक्योरिटी विभाग के श्री अनिल राय जी जिन्होंने अपने व्यस्ततम जीवन मे भी समय निकालकर नियमित तौर पर रक्तदान कर मानवीय कर्तव्य को पूर्ण किये। श्री आलम जी जो नियमित रक्तदाता है उन्होंने आज अपना सोलहवीं बार प्लेटलेट दान किया और इससे पूर्व भी वो 22 बार रक्तदान कर चुके है।
रेड क्रॉस के एस. डी. पी प्रभारी श्री प्रभुनाथ सिंह जी जिन्होंने जीवन रक्षा के लक्ष्य को जीवन मे आत्मसात कर लिया है, उन्होंने आज ब्लड बैंक में 34वी बार प्लेटलेट का दान किया और इससे पूर्व में भी उन्होंने 36 बार रक्तदान कर सभी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया है।
इस अनुपम घड़ी में जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रशाशक श्री संजय चौधरी जी ने सभी रक्तदाताओं को पुष्पगुच्छ, प्रशस्ती पत्र एवं अविस्मृणिका देकर सम्मानित किया।



