जमशेदपुर: प्रदेश प्रभारी डाॅ अजय कुमार के विरुद्ध माॅबलिंचिंग का माहौल बनाकर हमला करने की घटना को लेकर कांग्रेसजनों में भारी रोष है. इसी को लेकर गोविंदपुर चौक पर सचिन यादव युवा कांग्रेस जिला महासचिव व भोला यादव के नेतृत्व में भाजपा सरकार एवं त्रिपुरा के मुख्यमंत्री का पुतला दहन जिला कार्यकारी नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर विजय यादव एवं ज्योतिष यादव; पूर्व राष्ट्रीय सचिव भारतीय युवा कांग्रेस की मौजूदगी में किया गया. पुतला दहन से पूर्व भारी संख्या में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर भारी रोष जताया.
धर्मेंद्र सोनकर ने संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को गंभीरता.पूर्वक कार्यवाई सुनिश्चित कर अविलंब हमलावरों को गिरफ्तार करे. विजय यादव ने कहा कि जब-जब भाजपा का चुनाव में जनाधिकार कम होता है तो असंवैधानिक कार्य कर दहशत फैलाती है. ज्योतिष यादव ने कहा कि त्रिपुरा सरकार के मंत्री की भूमिका भी संदिग्ध है.
बबलू झा ने कहा कि यह घटना स्वस्थ लोकतंत्र में काला धब्बा के रूप में जाना जाएगा. त्रिपुरा में डाॅ अजय कुमार पर जानलेवा हमला हर हाल में निंदनीय है. इसका विरोध हर स्तर पर किया जाना चाहिए. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं पर हमला हर हाल में निंदनीय कृत्य है.
कार्यक्रम में मुख्यरूप से गोपाल यादव, बबलू झा, अजितेश उज्जैन, शशि भूषण प्रसाद, रोहित सिंह, जिला महासचिव नीरज सिंह, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष भोला यादव, यूथ कांग्रेस विधानसभा महासचिव नीरज साहू, विधानसभा अध्यक्ष विजय यादव, ज्योतिष यादव, गोपाल यादव, विकास सिंह, रवि यादव, सुनील यादव, जीतू यादव, चंदन सिंह, अरूप सरकार, भरत सिंह, विकास यादव, अमन सिंह, लालू सिंह व अन्य लोग उपस्थित थे.



