महाराष्ट्र के मॉडल पंचायत को देखने 29 पंचायत प्रतिनिधि रवाना

जमशेदपुर : टाटा स्टील फाउंडेशन के नेतृत्व में कोल्हान के तीनों जिले के 29 पंचायत प्रतिनिधि तथा 17 टीएसएफ फेलो, तीन टीम लीडर महाराष्ट्र के अहमदनगर जिला अंतर्गत हिबरे बाजार पंचायत को देखने के लिए बुधवार को ट्रेन द्वारा रवाना हुए. 

ज्ञात हो कि हिवरे बाजार पंचायत महाराष्ट्र का एक मॉडल पंचायत है. इस पंचायत को कई पुरस्कार से नवाजा गया है. यहां पर कृषि, रोजगार, स्वच्छता, स्वरोजगार, महिला युवा विकास, स्किल डेवलपमेंट, शिक्षा तथा महिला सशक्तिकरण के बारे विशेष रूप से देखकर अध्ययन करेंगे. महाराष्ट्र जाने वालों में सिंहभूम पूर्वी मुखिया संघ के अध्यक्ष पलटन मुर्मू, कानू मुर्मू, सरस्वती टुडू, जोबा मरदी, पोमा बस्के, पोटका प्रखंड के मुखिया सुखलाल सरदार, तेतला पंचायत के उप मुखिया सुखदेव पात्रों के अलावा सरायकेला, खरसवा, पश्चिमी सिंहभूम के मुखियागन शामिल हैं. केरुआडुंगरी पंचायत के मुखिया ने कहा कि मैं भी अपने पंचायत को एक मॉडल पंचायत बनाऊंगा.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp