JAMSHEDPUR : इंदरजीत सिंह ने 10 दिन में दूसरी बार किया प्लेटलेट्स दान, स्वंत्रता दिवस को समर्पित 20 वा प्लेटलेट्स दान

JAMSHEDPUR : सामाजिक संस्था आग़ाज़ के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने 20 वी बार प्लेटलेट्स दान किये,जैसा कि ज्ञात है इंदरजीत सिंह ने 10 दिन में दूसरी बार प्लेटलेट्स दान किए,टी एम एच अस्पताल मे एडमिट एक मरीज़ जिनका इलाज़ सुचारू रूप से हो सके इसके लिये प्लेटलेट्स की आवश्कता थी,ब्लड बैंक द्वारा इंदरजीत सिंह से संपर्क किया गया,इंदरजीत सिंह ने ब्लड बैंक जाकर प्लेटलेट्स दान किया,इससे पूर्व भी इंदरजीत सिंह 19 बार प्लेटलेट्स दान कर चुके है,इंदरजीत सिंह ने कहा कि उनका 20 वा प्लेटलेट्स दान देश के 78 वे स्वंत्रता दिवस को समर्पित है,उनकी टीम लगातार ब्लड बैंक से संपर्क में है,वो और उनके साथी प्लेटलेट्स डोनर है, जरूरत पड़ने पर आगाज़ के सदस्यों द्वारा प्लेटलेट्स एवं रक्तदान किया जाता है . प्लेटलेट्स दान करने से शरीर में किसी तरह का नुकसान नही होता,प्लेटलेट्स दान करने की एक प्रक्रिया है,जिसे डॉक्टर अच्छी तरह जांच के बाद ही प्लेटलेट्स दान की प्रक्रिया पूरी करते है .   मुख्य रूप से ब्लड बैंक के मनोज महतो और अरिजित सरकार उपस्थित रहे . 

खबरें और भी हैं...