पोटका/जमशेदपुर : क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार ने बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न सरस्वती पूजा समारोहों में शामिल होकर मां सरस्वती का आशीर्वाद लिया। उन्होंने पोटका, जमशेदपुर और डुमरिया प्रखंडों में आयोजित दो दर्जन से अधिक पूजा पंडालों का उद्घाटन किया और श्रद्धालुओं के साथ पूजा-अर्चना में भाग लिया।
डुमरिया प्रखंड के कसमार में आयोजित सरस्वती पूजा समारोह में उन्होंने शिरकत की। पोटका प्रखंड के मुक्तेश्वरधाम उच्च विद्यालय, हरिणा में हवन और पूजन कर छात्रों और शिक्षकों के साथ मां सरस्वती वंदना की। इसके अलावा, हरिणा, कालिंदी बस्ती, पोड़ा भालकी, बुकामडीह, पांडियासाई, महलिसाई और कुत्सुरी समेत कई जगहों में आयोजित पूजा समारोहों में शामिल होकर उन्होंने मां सरस्वती का आशीर्वाद लिया।
पोटका प्रखंड के कुत्सुरी में न्यू बॉयस क्लब द्वारा आयोजित सार्वजनिक सरस्वती पूजा में उन्होंने पूजा पंडाल का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसी तरह, जमशेदपुर प्रखंड के बीडीएस क्लब और युवा क्लब द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा समारोह में उन्होंने भाग लिया और विधिवत रूप से पंडालों का उद्घाटन किया।
विधायक संजीव सरदार ने क्षेत्रवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएँ दीं और आयोजकों की सराहना की। उन्होंने मां सरस्वती से सभी के ज्ञान, बुद्धि और समृद्धि की कामना की तथा इस तरह के धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों को समाज के लिए महत्वपूर्ण बताया।