जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में 18 दिसंबर को हुई, फायरिंग की घटना में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में जमशेदपुर के कैरेज कॉलोनी निवासी अजीत गुप्ता, बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी निवासी पवन मंडल और रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी निवासी आयुष दास उर्फ रंजन दास शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्टल मैगजीन के साथ दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार लोगों में आयुष दास उर्फ रंजन दास को उड़ीसा के जाजपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. जो पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था. साथ ही इन अपराधियों की निशानदेही पर एक देसी पिस्तौल मैगजीन के साथ और दो कारतूस को बाबा कुटी गैरेज कैरेज कॉलोनी पहाड़ी मंदिर के पास से एक घर से अलमारी से बरामद किया गया है.
आपको बता दें कि 18 दिसंबर को अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी थी. जिसमें वह घायल हो गया था. इसके लिए एक टीम का गठन सिटी एसपी के नेतृत्व में किया गया था. जिसमें छापामारी दल ने थाना प्रभारी अजय कुमार, विनय कुमार, विजय कुमार, संजय कुमार पांडे, विनय पांडे, तुषार मुनी कुमार साथी लोग शामिल थे.



