जमशेदपुर: कोशिश संस्था के संरक्षक व जमशेदपुर के चर्चित समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने संस्था के सदस्यों के साथ अपने केबुल टाउन स्थित कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
मौके पर शिव शंकर सिंह ने उनके जीवन प्रसंगों का स्मरण करते हुए उन्हें राष्ट्र शक्ति का प्रेरणा पुंज मानने की बात कही एवं उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए अपने मूल्यवान विचारों से समृद्ध अटल जी की लोकप्रिय कविता को दोहराया:
"मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं,
लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूं"
इस अवसर पर संस्था के सदस्य बंटी, हनी, कुणाल सहित अन्य सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।