आंध्र भक्त श्रीराम मन्दिरम की नयी कमेटी ने तीन वर्ष के कार्यकाल का लेखाजोखा रखा व भावी योजनाओं के बारे में दी जानकारी

जमशेदपुर (आलोक पांडेय): आंध्र भक्त श्रीराम मंदिर में वर्तमान कार्यकारिणी समिति द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्ष बीडी गोपाल कृष्णा, महासचिव दुर्गा प्रसाद शर्मा के साथ कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित थे. बिष्टुपुर श्रीराम मंदिर के अध्यक्ष गोपाल कृष्णा ने बताया 27 नवंबर 2022 को हमारी कार्यकारिणी ने 3 वर्ष पूरे कर लिए हैं. 2019 में जब पदभार संभाला गया तब कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. 

कोविड-19 सभी  मंदिरों का बंद होना एवं आमदनी नहीं होने पर भी कई खर्चों को पूरा करना था. ऐसी परिस्थिति में सम्मानित सदस्य एवं शुभचिंतकों ने हम पर विश्वास करते हुए पूरा पूरा सहयोग किया. हमें जिम्मेदारी दी गई कि स्टाफ के वेतन को सुनिश्चित करना. दूसरा मंदिरों के दैनिक कार्यक्रमों को सुनिश्चित करना. तीसरा मंदिरों के त्यौहारों को हर्षाेल्लास के साथ मनाना और आजीवन सदस्यों को मंदिरों से जोड़ने एवं उनके उम्मीदों पर खरा उतरने का लक्ष्य सुनिश्चित करना. महासचिव दुर्गा प्रसाद ने इस कार्य समिति के द्वारा किए गए विकास कार्यों से सभी सदस्यों को अवगत कराया. 3 वर्षों में हमारे द्वारा किया गया सबसे पहला कार्य, मंदिर के मुख्य द्वार को फिर से बनाकर लगाया गया, मंदिर के मुख्य द्वार के लाइट से नाम का बोर्ड लगाया गया,  देश के माननीय उप राष्ट्रपति महामहिम  वेंकैया नायडू जी का पदार्पण हुआ.  देश की प्रथम महिला राष्ट्रपति का गौरव प्राप्त करने वाली महामहिम द्रौपदी मुर्मू झारखंड राज्य के राज्यपाल के रुप में मंदिर में उपस्थित हुईं. साथ ही अयोध्या श्रीराम मंदिर उनके लिए प्रारंभ की गई श्रीराम जागृति रथ यात्रा पिछले दिनों मंदिर में आकर भक्तों को दर्शन दिया. 

बिष्टुपुर श्री राम मंदिर के अध्यक्ष ने बताया कि हमारी और भी कई भावी योजनाएं हैं इस पर हमें काम करना है. जैसे पूरे मंदिर प्रांगण में शेड लगाना. वैदिक पाठशाला का निर्माण करना. गरीबों के लिए निशुल्क एलोपैथिक दवाइयों का संग्रह एवं उपचार का केंद्र लगाना. आजीवन सदस्यों के लिए विशेष छूट की व्यवस्था करना.  इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपाध्यक्ष चीगुला रमना, श्रीनिवास राव, भास्कर, सचिन गंगा मोहन, सहायक सचिव एम चंद्रशेखर राव, कोषाध्यक्ष विजय कुमार के साथ-साथ सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp