जमशेदपुर कस्तूरबा गांधी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंची झारखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव

जमशेदपुर: झारखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव जमशेदपुर कस्तूरबा गांधी में निरीक्षण के लिए पहुंचीं. उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि जमशेदपुर में कई स्कूलों की स्थिति अच्छी नहीं है. उन्होंने कहा कि वह पहले पोटका के स्कूलों का निरीक्षण करेंगीं. यहां किसी भी प्रकार के बाल अधिकार संबंधित शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी. वहां की स्थिति को जानने के बाद ही कोई कार्रवाई करेंगी. व्यवस्था ठीक होने पर निरीक्षण कर वापस चली जाएंगी. जमशेदपुर के सर्किट हाउस में  निरीक्षण के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने को कहा है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp