जमशेदपुर: नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के लॉ विभाग ने बेलटांड़ चौक, पटमदा में ‘कानूनी सहायता शिविर’ का आयोजन किया. शिविर का आयोजन लॉ विभाग के सभी विद्यार्थी ने मिलकर किया. विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य और रैली के जरिए स्थानीय लोगों को देश के कानून की जानकारी दी और लोगों को उनके अधिकारों से अवगत कराया और जागरूक किया. विद्यार्थियों ने सरकार के विभिन्न योजनाओं जैसे की ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’, ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’, ‘पोषण अभियान’, ‘प्रधान मंत्री स्वस्थ्य सुरक्षा निधि’ की जानकारी दी और लोगों को विभिन्न योजनाओं से जुड़कर उनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया.
स्तानीय लोगों ने शिविर का पूरा लाभ उठाया और विद्यार्थियों के इस प्रयास को खूब सराहा. शिविर का आयोजन लॉ विभाग के सहायक प्राध्यापक एकता पी शरण ने विभाग के सभी शिक्षकगण के साथ मिलकर किया. जिनमें राजु कुमार भगत, डॉ. सदानंद पंडित, राजीव कुमार, डॉ. मो. आज़म, गार्गी चटर्जी शामिल थे. नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार नागेंद्र सिंह ने भी विभाग के इस प्रयास को खूब सराहा और भविष्य में ऐसे और भी शिविर आयोजित करने के लिए प्रेरित किया.



