जमशेदपुर : जेंडर हिंसा के खिलाफ विद्या निकेतन में पोस्टर एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता, भवानी व पूर्णिमा मुंडा ने जीता प्रथम पुरस्कार

जमशेदपुर : सामाजिक संस्था युवा (यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन) एवं विमेन गेनिंग ग्राउंड कंसोटियम, क्रिया ,न्यू दिल्ली के तत्वावधान में  16 दिवसीय अभियान के सातवें दिन असमानता से समानता सबकी गिनती ,एक समान के तहत विद्यानिकेतन +2 विद्यालय में    किशोर एवं किशोरियों के साथ पोस्टर एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।युवा कीअंजना देवगम ने 16 दिवसीय अभियान के उद्देश्यों की जानकारी दी।

किशोरियों को  विकलांग साथियों के साथ होने वाली शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक हिंसा को लेकर  पोस्टर एवं स्लोगन राइटिंग कराया गया ,जिसमें किशोरियों ने बहुत ही अच्छा स्लोगन एवं पोस्टर बनाया । स्लोगन एवं पोस्टर बनाने का उद्देश्य विकलांग साथियों के साथ होने वाली हिंसा की पहचान करना और उनको भी समानता और सम्मान का अधिकार मिले।पोस्टर व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में यह बच्चे विजेता रहे 11 वी में प्रथम स्थान भवानी भंज, द्वितीय राहुल गोप , तृतीय अनीता नस्कर ,चौथा दिलीप सरदार , पांचवा महेश कालिंदी,  छठा स्थान पल्लवी नायक, और 12 वी में प्रथम पूर्णिमा मुंडा, द्वितीय रानो मुर्मू, तृतीय सविता सरदार, चौथ सरला हसदा, पांचवा नीलम लकड़ा, छठा स्थान अनीशा राणा ने प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त किया  । कार्यक्रम को सफल बनाने  में विद्यालय के शिक्षक में नीलू शर्मा, चिन्तामणि त्रिपाठी, मनोज रंजन पतरा, सतीश चंद्र मुंडा, सुनीता शर्मा अरुण कुमार पांडेय एवं युवा के सभी सदस्यों ने अपने सहयोग किया ।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp