जमशेदपुर के सूर्यांशु कुमार ने AIR-3 पर बनाया अपना दबदबा 

जमशेदपुर : गुरुवार देर शाम को आईआईटी कानपुर ने ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट-2023) का रिजल्ट जारी कर दिया. जिसमें मूल रूप से जमशेदपुर के रहने वाले सूर्यांशु कुमार ने AIR-3 पर अपना दबदबा बनाया. सूर्यांशु कुमार रांची में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं और वहीं से (गेट-2023) की परीक्षा दी है. सूर्यांशु के पिता सुनील सिंह भी इंजीनियर है और उनकी माता जया सिंह ग्रहणी है. सूर्यांशु ने बताया कि वे कॉलेज के सेकंड ईयर से ही गेट की परीक्षा की तैयारी में लग चुके थे प्रतिदिन वह 2 से 3 घंटे अपनी तैयारी में लगाते थे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp