जमशेदपुर । राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत संगठन के राष्ट्रीय महासचिव प्रांतिक कुमार दास ने चौथी बार जमशेदपुर से असम सफर में जाकर बी.एस.एफ. के असिस्टेंट कमांडेंट रमेश पी यादव जी को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और देश के सीमा सुरक्षा बल के कार्य को सैल्यूट कर सराहना किया ।
मौके पर राष्ट्रीय महासचिव प्रांतिक कुमार दास ने कहा कि आज ऑफिशियल नियुक्ति के साथ पहले असिस्टेंट कमांडेंट रमेश पी यादव जी को हार्दिक सम्मानित करते हुऐ बांग्लादेश - भारत सीमा पर तैनात जवानों समेत ऑफिसर लोगों के कार्य पर बात विचार किए और स्टीमर बोट पर सवार होकर बी.एस.एफ.टीम का साथ बांग्लादेश सीमा पर अवलोकन किए।
हमारा सीमा सुरक्षा बल हर समय देश के सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। आज मुझे खुशी है की राष्ट्रीय महासचिव जी को करीब 1 घंटा बांग्लादेश बॉर्डर पर स्टीमर बोट पर सवार होकर बॉर्डर सुरक्षा के बारे के जानकारी दिए एवं बात विचार किए गए। पूरे बी एस एफ टीम एवं असम प्रदेश के नगर सचिव अनुपम दास जी को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बहुत बहुत बधाई दिया।



