गौ तस्करी पर प्रशासन की चुप्पी: विश्व हिंदू परिषद ने जताया विरोध

सोनारी, जमशेदपुर में गौ तस्करी की बढ़ती घटनाओं पर विश्व हिंदू परिषद ने विरोध जताया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोनारी थाना में विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

इस मामले में विश्व हिंदू परिषद ने आरोप लगाया है कि प्रशासन गौ तस्करी के मामलों में चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा है कि कुछ दिन पहले दर्ज शिकायत और ज्ञापन के बावजूद आज सुबह 4 बजे वही गाड़ी फिर गौ चोरी में पकड़ी गई, जो कैमरे में रिकॉर्ड हुई है ¹।

विश्व हिंदू परिषद ने मांग की है कि प्रशासन गौ तस्करी के मामलों में त्वरित कार्रवाई करे और दोषियों को सजा दिलाए। उन्होंने कहा है कि गौ तस्करी के मामलों में प्रशासन की चुप्पी से लोगों में आक्रोश है और वे जल्द ही कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp