जमशेदपुर: आज दिनाँक 31 मई 2023 को मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में पूर्वी सिंहभूम के विभिन्न उच्च विद्यालयों में नव नियुक्त शिक्षक- शिक्षिकाओं के लिए विभागीय इंडक्शन ट्रेनिंग का सत्र संचालित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती निर्मला बरेलिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम एवं मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के हेड आउट रिच एवं पूर्वी सिंहभूम के भूतपूर्व सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की एवं प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए, उनका मार्गदर्शन किया।
साथ ही आज 'नो टोबैको डे' के अवसर पर शिक्षकों को 'नो टोबैको के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम के विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित लगभग 230 नव नियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया।कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के पेडागोजिस्ट श्री राजीव द्विवेदी ,डायरेक्टर हेड स्टूडेंट सेक्शन एवं एडमिनिस्ट्रेशन ने 'इंडियन एनसियेन्ट एडुकेशन सिस्टम' की विशेषताओं पर शिक्षकों का ध्यान आकृष्ट कराया ।मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट डीन श्री हरिश्चन्द्र बंधु ने शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। इसके उपरांत रिसोर्स पर्सन,मनोज कुमार सिंह, अंजनी कुमार, राजेश कुमार मिश्रा एवं शैलेन्द्र तिवारी ने दूसरा सत्र संचालित किया।कार्यक्रम के अंत में मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के पी यशवंत, हेड ए. एच .एस ने धन्यवाद ज्ञापन किया।



