हाता: हाता में जन्मेजय सरदार की अध्यक्षता में अभिभावक संघ, पोटका की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई. बैठक का संचालन जितेन्द्र सरदार के द्वारा किया गया. सर्वप्रथम अस्थाई संयोजक राज वल्लभ तांती ने स्वागत भाषण के दौरान बैठक बुलाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. उन्होंने उपस्थिति के मद्देनजर आम अभिभावकों की उदासीनता के बारे में दायित्व बोध की कमी बताया. एजेंडा के अनुसार विभिन्न विद्यालयों में वर्तमान शैक्षणिक स्थिति के बारे में निखिल मंडल, समर महतो और प्रवीण कुमार महतो ने विस्तार से प्रकाश डाला. प्रवीण कुमार ने कहा कि हमारे पोटका प्रखण्ड में ऐसे छिपे हुए कई मेधावी छात्र होंगे, जिन्हें सही मार्गदर्शन मिले तो वे उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी अच्छा साबित हो सकते हैं. फिर सर्वसम्मति से सांगठनिक कार्य जन्मेजय सरदार के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुआ.
समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य निम्नलिखित हैं -
संरक्षक-जन्मेजय सरदार
सलाहकार-निखिल मंडल
अध्यक्ष-राज वल्लभ तॉंती
उपाध्यक्ष-प्रसेनजीत मंडल
सचिव-जितेन्द्र सरदार
सहायक सचिव-शंकर गुप्ता
सहायक सचिव-मंगला सरदार
सहायक सचिव-युधिष्ठिर सरदार
कोषाध्यक्ष-उज्ज्वल मंडल
सहायक कोषाध्यक्ष-अस्लम अंसारी
कार्यकारिणी सदस्य- काकुली मंडल, चन्दना मंडल, सुन्दर मोहन मार्डी, समर महतो, प्रवीण कुमार महतो, तापस कुमार भकत, माधव सिंह मुंडा, राजीव नन्दी, अभिजीत सेन तत्पश्चात् आदेशानुसार बैठक समाप्ति की घोषणा की गई.
बैठक में अमित कुमार, प्रभात कुमार, आनन्द दास आदि कई अभिभावक उपस्थित थे.



