जमशेदपुर : ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेसन के द्वारा निशुल्क नेत्र जाँच शिविर सोपोडेरा ज्योति क्लब मे आयोजित की गई, बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने नेत्रों का जाँच करवाया

जमशेदपुर  में ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेसन के द्वारा निशुल्क नेत्र जाँच शिविर सोपोडेरा ज्योति क्लब मे आयोजित की गई, जहाँ बड़ी संख्या मे ग्रामीणों ने अपने नेत्रों का जाँच करवाया.

शहर के प्रतिष्ठित एएसजी आई हॉस्पिटल के टीम के द्वारा यहाँ तमाम मरीजों की जाँच की गई, बता दें यह कैम्प सोपोडेरा क्षेत्र मे आयोजित की गई थी जो ग्रामीण क्षेत्र है और यहाँ के ग्रामीण अक्सर पैसों के अभाव मे सही समय मे अपनी आखों की जाँच नहीं करवा पाते है और फलस्वरूप अपनी दृष्टि खो देते हैं, आयोजकों के अनुसार यहाँ जाँच के उपरांत जी रोगियों कों मोतियाबिंद की शिकायत होगी उनका निशुल्क ऑपरेशन भी एआईएसएफ के द्वारा करवाया जायेगा.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp