जमशेदपुर के अधिवक्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन किया! बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की

जमशेदपुर : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में अब अधिवक्ताओं ने भी मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को जमशेदपुर के अधिवक्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा की गुहार लगाई है. वहीं अधिवक्ताओं ने बांग्लादेश सरकार को खुली चुनौती देते हुए जिम्मेदार पड़ोसी की भूमिका निभाने की नसीहत दी है. जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बोलाई पांडा ने बताया कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को याद रखना चाहिए कि जब- जब वहां मुसीबत आयी भारत सरकार और यहां के लोगों ने मदद किया. आज वहां हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है और वहां की अंतरिम सरकार मूक दर्शक बानी बैठी है. उल्टे वहां के कट्टरपंथी खुलेआम भारत को धमकी दे रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि जिस दिन गंगा पर बना बांध कुल गया उस दिन बांग्लादेश के अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा. उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री से तत्काल मामले में हस्तक्षेप करते हुए वहां की अंतरिम सरकार से वार्ता कर वहां रह रहे हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है.

खबरें और भी हैं...