जमशेदपुर में जैप-6 के नए प्रशासनिक भवन का उद्घाटन!

जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित जैप- 6 के नए प्रशासनिक भवन का उद्घाटन शुक्रवार को एडीजी प्रिया दुबे ने विधिवत शिलापट्ट का अनावरण कर किया. इस मौके पर कमांडेंट आनंद प्रकाश सहित झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. इससे पूर्व एडीजी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया उसके बाद विधि- विधान के साथ मंत्रोच्चार के बीच अतिथियों ने प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया. एडीजी ने बताया कि नए भवन के बनने से एक ही छत के नीचे सभी काम निष्पादित किए जाएंगे जिससे काफी सहूलियत होगी. वहीं कमांडेंट आंनद प्रकाश ने बताया कि झारखंड पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन की ओर से बेहतर गुणवत्ता के साथ इसका निर्माण कराया गया है. इसमें सारे आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. अगले पचास  वर्षों को ध्यान में रखकर इस भवन का निर्माण किया गया है. वहीं कमांडेंट ने बताया कि उनका अगला प्रयास परिसर में स्थित अस्पताल को बेहतर बनाना और यहां रह रहे जवानों के अवसान की बेहतर सुविधा मुहैया कराना है. उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही विभागीय स्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी जाएगी. इस मौके पर झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुजूर, उपाध्यक्ष अशोक सिंह, मंत्री विशाल महतो, कोषाध्यक्ष प्रमोद यादव, अजय दुबे आदि मौजूद रहे . 

खबरें और भी हैं...