जमशेदपुर में सिख विसडम की शुरुवात हो रही है जहाँ कक्षा 11 विं और 12 विं के सिख छात्रों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी जमशेदपुर के प्रयास से यह सफल हुआ है।
साकची गुरुद्वारा साहिब के समीप स्थित मॉर्डन स्कूल परिसर मे इसके कक्षाएं संचालित की जाएगी, इसके उद्घाटन हेतु एक समारोह का आयोजन किया गया जहाँ मुख्य अतिथि के रूप मे धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी पियूष सिन्हा मौजूद रहे, कार्यक्रम मे तमाम छात्र, अभिभावक, शिक्षा विद्द एवं सिजीपीसी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे, इस दौरान सभी ने सिख विसडम के पोस्टर का अनावरण किया, बता दें सिख छात्रों के शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने एवं उन्हें निशुल्क उच्च स्तर के शिक्षा हेतु बेहतर कोचिंग देने हेतु शहर के दो इंस्टिट्यूट इस निशुल्क सेवा मे अपना योगदान दे रहे हैं, 100 छात्रों का नामांकन किया जा चूका है, तीन बैच मे ये निशुल्क कोचिंग करवाई जाएगी।



