सूर्य मंदिर सिदगोड़ा व मंदिर परिसर में डीबीएमएस स्कूल के स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने चलाया स्वच्छता अभियान

जमशेदपुर : डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल, स्थान बीएच एरिया स्कूल की ओर से एनुअल हाईक का प्रोग्राम रखा गया. जिसका शीर्षक था "सर्व स्वच्छता अभियान." इस कार्यक्रम में लगभग 50 स्काउट और गाइड ने भाग लिया. यात्रा का आरंभ डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल से किया गया. इस दौरान स्काउट और गाइड के द्वारा आवश्यक खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. इन वस्तुओं को बेल्डीह कालीबाड़ी और शीतला मंदिर साकची के आसपास रहने वाले जरूरतमंदों के बीच वितरित किया गया. 

कार्यक्रम के संचालक धीरज रंजन राय स्काउट मास्टर और संचालिका हरिंदर कौर बड़वाल गाइड कैप्टन द्वारा किया गया. 'सर्व स्वच्छता अभियान' कार्यक्रम के अंतर्गत सफाई के लिए सूर्य मंदिर के आस-पास की जगह को स्काउट एंड गाइड के द्वारा साफ किया गया. इसके साथ-साथ मंदिर के परिसर को भी स्वच्छ किया गया. इस कार्यक्रम के द्वारा प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण का संदेश प्रसारित किया गया.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp