मुसाबनी में प्रखंड विकास पदाधिकारी व जिला परिषद ने किया विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण

जमशेदपुर: आज दिनांक 09.12.2022 को मुसाबनी प्रखंड अन्तर्गत बेनाशोल पंचायत का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी एवं डीपीएम जिला परिषद राजू झा द्वारा किया गया और 15 वित्त आयोग से संबंधित योजनाओं एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पंचायत सचिव द्वारा अबतक पूरा नहीं किया गया है. इसपर पंचायत सचिव को फटकार लगाते हुए मुखिया एवं पंचायत सचिव को 15 दिनों के अन्दर पूरा करने का निर्देश दिया गया और लाभुक से कहा कि 15 दिनों के अन्दर आवास को पूरा नहीं करते है तो इसकी सूचना प्रखंड कार्यालय मे देने को कहा गया. इसके बाद वे 15 वित्त आयोग से निर्मित पीसीसी सड़क का निरीक्षण किया गया जिसमें ग्रामीणों ने उक्त पीसीसी सड़क के लिए आभार प्रकट की और प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी समेत जन प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए सम्मान दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पीसीसी सड़क की बहुत दिनों से मांग किया जा रहा था जो आज पूरा हो गया है. वही सभी ग्रामीणों से बातचीत के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो तत्काल सूचित करे आपकी समस्या को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

बीडीओ ने की सोनागाड़ा प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण
साथ ही  बीडीओ ने की सोनागाड़ा प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण. स्कूल में पठन-पाठन, शिक्षक एवं छात्रों की उपस्थिति का जायजा लेने हेतु मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी द्वारा मेढ़िया पंचायत के सोनागाड़ा प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में विद्यालय के पठन-पाठन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मध्यान्ह भोजन, साफ-सफाई, बच्चों के पोशाक एवं अन्य सभी गतिविधियों पर विस्तृत रूप से जांच किया गया. सभी शिक्षकों को विद्यालय में पठन-पाठन संबंधी एवं गतिविधि साथी अनुशासन का पालन करने का निर्देश दिया गया एवं बच्चों के क्लास में जाकर बच्चों से बातचीत करते हुए उन्हें मोटिवेट किया गया. बच्चों द्वारा ग्रहण कर रहे मध्यान्हभोजन की गुणवर्त्ता की जांच की गई और मेनु के बारे में जानकारी प्राप्त की गई. 

पुरस्कार की राशि से होगी विद्यालय का सौन्दर्यीकरण
पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से विद्यालय का सौन्दर्यीकरण कार्य कराया जाएगा. जिसका उद्घाटन आज प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी, डीपीएम जिला परिषद श्री राजू झा, जन प्रतिनिधियों ने सयुक्त रूप से किया. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया कि उक्त राशि से विद्यालय के चारदीवारी, शौचालय, पेयजल, गार्डन आदि का निर्माण कराया जाएगा और विद्यालय को सुन्दर बनाया जाएगा. मौके  मेढ़िया पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, उप मुखिया, पंचायत सचिव, कनीय अभिंयता आदि उपस्थित थे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp