जमशेदपुर: हिंदू नववर्ष यात्रा (डिमना से सुभाष मैदान) निमित्त श्री शिव मंदिर प्रांगण, बर्मामाइंस में हुई जिसमें आरएसएस के प्रचारक हिन्दू जागरण मंच, झारखण्ड- बिहार के संगठन मंत्री डॉ सुमन जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की पूर्व संध्या नववर्ष यात्रा पर 21 मार्च को डिमना से सुभाष मैदान के सड़कों पर भगवा ध्वज के साथ मुझे जमशेदपुर की लौहनगरी में सनातनियों का जनसैलाब देखना है. यह जनसैलाब अखंड भारत का निर्माण करेंगे, साथ ही साथ हिंदू नववर्ष यात्रा के नगर सज्जा कर रहे बजरंगियों का उत्साह बढ़ाया.
हिंदू नववर्ष यात्रा के संस्थापक मृत्युंजय कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी डिमना रोड भगवामय हो चुका है. अतः सभी हिन्दू भगवा स्नान हेतु अधिक से अधिक संख्या में डिमना रोड अवश्य आयें. साथ ही अपनी संस्कृति हिन्दू नववर्ष की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं.
हिन्दू नववर्ष यात्रा के अध्यक्ष राम बाबू तिवारी ने युवाओ को संबोधित करते हुए कहा- इस बार की नववर्ष यात्रा में संख्या की बात किलोमीटर से होगी तथा इस वर्ष शोभा यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री कर्मवीर जी रहने वाले हैं. विशाल शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रशासन से निरंतर वार्ता भी चल रही है.
यात्रा के प्रवक्ता सरबजीत जी ने आगंतुकों के साथ-साथ उपस्थित सभी लोगों का जय श्रीराम के उद्घोष के साथ धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, भाजपा महानगर युवा अध्यक्ष अमित अग्रवाल, विक्रम शर्मा, दशरथ चौबे, महेश सिंह,नितिन त्रिवेदी, संजीव सिंह राहुल हिंदू, दीपक भदानी, शंभु त्रिवेदी, सनातनी अमित, दीपक गुप्ता, मिट्ठू चौधरी, दशरथ चौबे, रवि जम्बूद्वीप, राहुल, सीसान्त, हर्ष, आदि लोग शहर के कई क्षेत्रो से लोग मौजूद थे.



