आदित्यपुर: 'राष्ट्रीय सेवा योजना' तथा 'मिशन लाईफ कैम्पेन' के तहत श्रीनाथ  विश्वविद्यालय के परिसर मे वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

आदित्यपुर: श्रीनाथ विश्वविद्यालय तथा श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने संयुक्त रूप से 'राष्ट्रीय सेवा योजना' तथा 'मिशन लाईफ कैम्पेन' के तहत श्रीनाथ  विश्वविद्यालय के परिसर मे वृक्षारोपण कार्यक्रम किया । श्रीमती पूर्वी घोष सामाजिक कार्यकर्ता इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप  मे उपस्थित थी । उनके अतिरिक्त श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो, कुलपति डॉ. गोविंद महतो , नोडल पदाधिकारी श्रीमती लक्ष्मी महतो, कुलसचिव श्री सुधांशु शेखर महतो  राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी विनय शांडिल्य , डीन एकेडमिक श्री जे. राजेश उपस्थित थे ।

     इस अवसर पर बात करते हुए  श्रीमती पूर्वी घोष ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखना तथा इसमें जल, मिट्टी तथा वायु की साफ-सफाई  ऐसे महत्वपूर्ण विषय है जिस पर गहन चर्चा के साथ कार्यवाई आवश्यक है और इस पर युवाओ को विशेष कर आगे आने की जरूरत है। इस पर अपनी प्रक्रिया देते हुए कुलपति डॉ. गोविंद महतो ने कहा कि  श्रीनाथ विश्वविद्यालय तथा श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन  पर्यावरण को संतुलित रखने के  लिए प्रतिबद्ध है और विश्वविद्यालय की ओर से  ऐसे प्रयास हम समय-समय पर करते रहेगे जिससे पर्यावरण साफ और संतुलित रहे।  इस अवसर पर बङी संख्या  मे विश्वविद्यालय के विद्यार्थी तथा सहायक प्राध्यापक उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp