जमशेदपुर: 74वांं गणतंत्र दिवस पर सांसद विद्युत वरण महतो ने पटेल स्मारक स्थल बिष्टुपुर में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर वहां राष्ट्रीय झंडा फहराया. उन्होंने सभी स्वतंत्रता सेनानी को याद कर उनका नमन किया. पटेल स्मारक समिति के संजीव कुमार, चंद्र मोहन चौधरी, माणिक प्रसाद सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, अवधेश कुमार, श्रवण मंडल, पवन कुमार चौधरी, नित्यानंद, ओमप्रकाश सिंह, उमाशंकर सिंह एवं अन्य लोगों ने भाग लिया.



