रांची: 2024 में भाजपा मुक्त होगा देश. बिहार की खराब होती कानून व्यवस्था पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था सबसे खराब है, जो सीधे केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन है. एक दो घटनाओं को लेकर आप बिहार के कानून व्यवस्था पर सवाल नहीं उठा सकते हैं.
वहीं उपेंद्र कुशवाहा पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जब वे जदयू आए थे उस समय एक भी कार्यकर्ता उन्हें पार्टी में शामिल किए जाने के पक्ष में नहीं था, पर उन्होंने जदयू में जीने-मरने की कसमें खाकर पार्टी में आए थे. अब वे जहां भी जाएं हमारी शुभकामना है कि वहां वे कुछ दिन रहे. ये कहना है जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का, जो झारखंड में जदयू को मजबूत करने के लिए आज कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए बुधवार शाम जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह राँची पहुंचे.



